सुभाष नगर वार्ड व गोकुलपुर में बना भव्य विशाल ओवर हैंड टैंको का महापौर विजय देवांगन, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, एम आई सी सदस्यों और वार्ड वासियों ने किया लोकार्पण
धमतरी। नगर निगम के द्वारा शहर के बीच तीन ओवरहेड टैंक का निर्माण किया गया है। जिसमे सुभाष नगर वार्ड कांटा तालाब के पास एवं गोकुलपुर वार्ड ब्रम्ह चौक के पास बनाये गए नए टैंक का शनिवार की सुबह लोकार्पण महापौर विजय देवांगन, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद बिसनलाल निषाद, सविंता कंवर, पूर्व एल्डरमेन लखन पटेल और वार्ड वासियों के द्वारा किया गया इस अवसर पर जल अधीक्षक महेन्द्र कुमार जगत, इंजिनियर कामता प्रसाद नागेंद्र और वार्ड वासी उपस्थित थे। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि दो नए टैंक का शुभारंभ होने से पेयजल व्यवस्था बेहतर होगी। गंगरेल के पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ कर सीधे ओवरहेड टैंकों में लाया जाएगा फिर यहां से घरों में सफ्लाई होगी। नए टैंक बनने से आसपास के लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा, इसके लिए नई पाइप लाइन भी बिछाई गई है। जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने कहा कि शहर के लोगो को पेयजल के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका जल विभाग के द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नया टैंक बनने से आसपास के घरों में पानी की सफ्लाई अच्छे फोर्स से होगी। वहीं जल्द ही नए प्लांट का काम भी पूरा कर लिया जाएगा, इससे उम्मीद है आगामी 25 साल तक शहर के लोगो को पानी की कोई समस्या नहीं होगी। लगातार मोनिटरिंग कर जल विभाग की व्यवस्था को बेहतर किया गया है, लगभग अब शहर टैंकर मुक्त हो गया है।आगे भी महापौर विजय देवांगन,सभापति, आयुक्त और शहर वासियों के मार्गदर्शन और सुझाव से हम और हमारा नगर पालिक निगम जल विभाग अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशैली से शहर में पेयजल व्यवस्था बनाए रखने बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करता रहेगा।