• Sun. Aug 17th, 2025

धमतरीं जिले में मनाया गया हर्सोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस,अबूझमाड़ के बच्चों ने दिखाए अनोखा करतब

Share

धमतरी जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अबूझमाड़ के मलखंब कलाकारों ने जीता दिल, शहीद परिवारों का हुआ सम्मान

धमतरी। पूरे देश की तरह धमतरी जिले में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और शासन का संदेश जनता के सामने पढ़ा।

ईस अवसर की सबसे खास बात रही अबूझमाड़, नारायणपुर जंगल से आए गोट इंडियन टैलेंट के विजेता मलखंब कलाकारों का अद्भुत प्रदर्शन। बहुत ही कम उम्र के इन बच्चों ने ऊँची-ऊँची छलांगें और रोमांचक करतब दिखाकर पूरे मैदान में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। लगभग 11 वर्षों से इस पारंपरिक खेल की साधना कर रहे इन बच्चों ने पहली बार धमतरी में अपनी प्रस्तुति दी। हर तरफ उनकी चर्चाएं होती रहीं और दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि अजय चंद्राकर ने इस प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा, “धमतरी में जो भी कला प्रस्तुत होती है, वह अपने आप में बेहद शानदार होती है और इस बार का प्रदर्शन तो वाकई अद्वितीय रहा।”

वहीं कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कहा, “यह कला न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रही है। बच्चों का यह समर्पण और मेहनत प्रेरणादायक है।”

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य और गीत प्रस्तुत किए, जिनमें देशप्रेम की झलक साफ दिखाई दी। मार्च-पास्ट के बाद हर्ष फायर कर राष्ट्रपति को सलामी दी गई। मंच से सभी विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

शहीद परिवारों का सम्मान

कार्यक्रम में विशेष रूप से जिले के शहीद जवानों के परिजनों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। उन्हें श्रीफल और साल भेंट कर कृतज्ञता व्यक्त की गई। मंच से यह संदेश दिया गया कि देश की आज़ादी और सुरक्षा में शहीदों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, और समाज का कर्तव्य है कि उनके परिवारों के प्रति सदैव आदर और सम्मान बनाए रखें।

बारिश से आई दिक्कत, जल्द बनेगा इंडोर स्टेडियम

समारोह के दौरान मैदान में पानी भरने से कुछ असुविधा हुई। इस पर कलेक्टर ने कहा कि जिले में बेहतर व्यवस्था के लिए जल्द ही 5 करोड़ की लागत से एक इंडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा, जिससे बारिश के मौसम में भी कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियाँ बिना रुकावट के हो सकें।

इस भव्य समारोह में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली बच्चे, शिक्षक, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। धमतरी का स्वतंत्रता दिवस इस बार कला, संस्कृति और देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।

शहर ब्लाक अध्यक्ष विधायक प्रितिनिधि शहर आकाश गोलछा

शहर ब्लाक अध्यक्ष योगेश शर्मा

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन

भाजयुमो उपाध्यक्ष देवेश अग्रवाल ने भी समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

धमतरी न्यूज़ की ओर से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *