शहर की प्यास बुझाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले निगम के कर्मचारियों का जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने किया सम्मान
धमतरी – नगर पालिक निगम धमतरी में कई विभाग है, जिसमे अधिकारी-कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते आ रहे हैं। उनके अच्छे और उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस में सम्मान किया जाता हैं। मगर आज तक जल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जो बारिश में भीगकर, भीषण गर्मी में धूप में तपकर और कड़कती ठंड में ठीठुर कर शहर की प्यास बुझाने कड़ी मेहनत करते है। मोटर पंप निकालकर सुधारने का कार्य हो या फिर टैंकर से पानी सफ्लाई अथवा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चलाना हो, इनके द्वारा दिन के साथ कई बार रात्रि के समय भी पसीना बहाया जाता है।शहर के लोगो को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसका ख्याल रखते हुए अधिकारी-कर्मचारी कई बार जोखिम उठाकर भी कार्य करते है। इनके कारण ही शहर की जल व्यवस्था सुचारू बनी हुई है और लोगो को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो रहा है। लगातार सेवा भाव से कार्य करने वालो को अब तक सम्मान नहीं मिला था, इसका ख्याल जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने रखते हुए जल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान करने की परंपरा की शुरुआत की है। सम्मान समारोह आयोजित करने से पहले हाशमी ने बैठक बुलाकर सबसे सलाह मशवरा कर नगर निगम के इतिहास में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जल शुद्धिकरण संयंत्र में भव्य आयोजन कराया। जल विभाग अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उद्बोधन के पश्चात नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं विभाग के सदस्य एवं पार्षद ममता शर्मा,पूर्णिमा रजक, नीलू पवार एवं पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी और जल अधीक्षक प्रकृति जगताप के हाथों जल विभाग के इंजिनियर कामता प्रसाद नागेंद्र, लोमस देवांगन,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर एवं मोटर पंप निकालने का कार्य पुनारद,भृत्य सोमनाथ रजक,पंप चालक भागवत साहू,रोहित यादव,अनुज रसिया, सियाराम साहू वाटर फिल्टर प्लांट से तिमान यादव, प्रकाश साहू, रवि यादव, गोवर्धन कोरे, श्यामू यादव गोपीचंद ध्रुव, दिगेश्वर यादव,राम सिंह चौहान,पारस साहू, इलेक्ट्रीशियन रघुबीर ठाकुर,राजेंद्र निर्मलकर,शिव साहू,हेमंत सहारे, त्रिभुवन देवांगन,पाइपलाइन मैकेनिक प्रहलाद मांडवी, पुणे, अरद साहू,तेजू यादव, केमिस्ट स्वाद गुल खान, सुपरवाइजर संकेत गुप्ता आदि कर्मचारीयों को उत्कृष्ट कार्य करने पर मोमेटो प्रदान कर सम्मानित किया गया और जल विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को रेन कोट बरसाती दिया गया और अध्यक्ष हाशमी ने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए और कहे कि महापौर,सभापति का मार्गदर्शन और सभी चालीस पार्षदों का साथ और अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलजुलकर एक दूसरे से सलाह मशवरा कर इन पांच सालों में शहर वासियों को बेहतर से बेहतर पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में सबने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हो,आप सब इसे आगे भी बेहतर से बेहतर अपनी जिमेदारियों को निभाते रहिए जो जो अच्छे ढंग से जिमेदारियो को निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे, इससे खुद को सुकून भी मिलेगा और सम्मान भी मिलता रहेगा हमारी शुभकामनाएं आप सबके साथ हमेशा रहेगा ,जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने अधिकारी कर्मचारियों से कहा आप सब लोग ने हम एवं हमारे महापौर,सभापति और आयुक्त के निर्देश पर तत्काल पानी की समस्या का बेहतर समाधान करते आ रहे हो जिससे हमारे महापौर,सभापति एवं हम और सभी पार्षदों का पांच साल का जल का कार्यकाल बेहतरीन रहा इसके लिए आप सभी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त करते हैं।