• Sat. Apr 19th, 2025

हेरोइन नशा का कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Share

आरोपी से 01ग्राम कीमती 10,000/- रूपये एवं  02 नग मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये जुमला कीमती 20,000/- रूपये  किया गया जप्त

धमतरी/पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली की नया बस स्टैंड के पास  सोयम वाधवानी नाम का व्यक्ति अपने पास प्लास्टिक झिल्ली में अंदर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस जाकर घेराबंदी कर आरोपी सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी उम्र 19 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) को पकड़कर 

आरोपी सोयम वाधवानी के कब्जे से हेरोईन (चिट्टा)प्लास्टिक झिल्ली में बंधा हुआ मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) जिसका वजन पॉलीथीन सहित 01 ग्राम कीमती 10,000/- रूपये एवं दो नग मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये जुमला कीमती 20,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 78/25,धारा 21(A), एन०डी० पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 

 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। , 

*आरोपी का नाम*-: सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी उम्र 19 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०)

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.हेंमत ध्रुव, आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *