• Sun. Dec 21st, 2025

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शानदार आयोजन कांटाकुर्रीडीह में

Share

भोपाल राव पवार।शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी की एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्य श्री अमित मिश्रा के निर्देशन तथा CSVTU के एनएसएस समन्वयक डॉ. डी. एस. रघुवंशी के मार्गदर्शन में ग्राम कांटकुर्रीडीह में 01 से 07 दिसम्बर 2025 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

धमतरीं/भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी की एनएसएस इकाई द्वारा प्राचार्य श्री अमित मिश्रा के निर्देशन तथा CSVTU के एनएसएस समन्वयक डॉ. डी. एस. रघुवंशी के मार्गदर्शन में ग्राम कांटकुर्रीडीह में 01 से 07 दिसम्बर 2025 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता संवर्धन तथा सामाजिक उत्तरदायित्व को व्यवहारिक रूप देना था। उद्घाटन सत्र में ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों तथा संस्थान के प्राध्यापकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने शिविर को प्रेरणादायी शुरुआत प्रदान की।

शिविर का सफल संचालन “स्वयं से पहले आप”, “नशामुक्त समाज के लिए युवा” तथा “सशक्त युवा से सशक्त छत्तीसगढ़” की अवधारणाओं को सार्थक रूप में प्रतिबिंबित करता है।

शिविर अवधि में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नशामुक्ति जनजागरूकता, जल संरक्षण कार्यशाला, योगाभ्यास, ध्यान प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण, यातायात जागरूकता तथा स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया। स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर, मुख्य मार्गों एवं सामुदायिक स्थलों की सफाई कर ग्राम में स्वच्छता का उत्कृष्ट मानक स्थापित किया। महिलाओं एवं युवाओं के लिए आयोजित विशेष संवाद एवं प्रेरक सत्रों ने सामाजिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान की।

एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता, अनुशासन और सेवाभाव ने शिविर को विशिष्ट उपलब्धियों से समृद्ध किया। सात दिनों की सतत गतिविधियों ने जहां ग्राम में सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखी, वहीं संस्था की सामाजिक जिम्मेदारी को भी सुदृढ़ किया। 

कार्यक्रम अधिकारी श्री कुंदन कुमार, श्री एस. के. गजेन्द्र तथा श्री टार्जन मरकाम शिविर के प्रभारी रहे। मार्गदर्शन एवं बौद्धिक परिचर्चा सत्रों में जिला एनएसएस संगठक श्री निलंजन साहू, श्री पीताम्बरी सिन्हा, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक श्री आकाश गिरी गोस्वामी, उप निरीक्षक श्री खे‍मराज साहू, मेडिटेशन ट्रेनर एवं पास्ट लाइफ रिग्रेशन फ़ैसिलिटेटर श्री धर्मेन्द्र गजेन्द्र, श्री जयप्रकाश दड़सेना, श्रीमती डॉली दड़सेना, सरपंच श्री mati कमलेश्वरी ध्रुव, sri kheman sahu, श्री रामजने साहू सहित पंच-ग्राम के प्रमुख एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *