• Tue. Oct 21st, 2025

भव्य इस्लामी जलसे का आयोजन, मशहूर विद्वान अमीनुल कादरी का होगा आगमन

Share

ईदगाह रत्नाबांधा चौक में “अजमते अहले बैत व यादे सरकार सुफिये मिल्लत” नामक भव्य इस्लामी जलसे का आयोजन किया जा रहा है

धमतरी/जिले के ईदगाह रत्नाबांधा चौक में “अजमते अहले बैत व यादे सरकार सुफिये मिल्लत” नामक भव्य इस्लामी जलसे का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 दिसंबर, सोमवार रात 10 बजे से आयोजित होगा। चिश्तिया ग्रुप समाजसेवी समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मशहूर इस्लामी विद्वान और दावते इस्लामी के हिन्दुस्तानी निगरा सय्यद अमीनुल कादरी साहब विशेष खिताब पेश करेंगे।

अमीनुल कादरी साहब के आगमन को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह और उमंग का माहौल है। इस आयोजन में आसपास के क्षेत्रों के उलमा-ए-किराम भी भाग लेंगे। चिश्तिया ग्रुप ने मुस्लिम समाज से इस जलसे में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

जलसे के दौरान अमीनुल कादरी साहब का विश्राम श्री असलम अशरफी के घर पर रहेगा। चिश्तिया ग्रुप के सभी मेंबरान कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह आयोजन धार्मिक शिक्षा और समाज के बीच भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *