अम्बेडकर वार्ड से गीतराम सिन्हा ने किया पार्षद पद के लिए दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा को सौंपा आवेदन

धमतरीं/अम्बेडकर वार्ड से पार्षद पद के लिए गीतराम सिन्हा ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। उन्होंने अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेश शर्मा को सौंपते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की।
गीतराम सिन्हा ने बताया कि वे क्षेत्र के विकास और जनसेवा के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे वार्ड के सभी वर्गों के लिए समर्पित रहेंगे और क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा और जो भी उम्मीदवार चुना जाएगा, उसे पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।
अम्बेडकर वार्ड में इस घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और लोग इस दावेदारी को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।



