• Sat. Oct 18th, 2025

“उम्मीद” मुस्लिम सर्व समाज सेवी संस्था  द्वारा पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान

Share

रविवार को उम्मीद मुस्लिम सर्व समाज सेवी संस्था धमतरी द्वारा सुन्नी मुस्लिम कब्रिस्तान पोटियाडीह में पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया ।

धमतरीं/रविवार को उम्मीद मुस्लिम सर्व समाज सेवी संस्था धमतरी द्वारा सुन्नी मुस्लिम कब्रिस्तान पोटियाडीह में पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया । 

इस अवसर पर जानकारी देते हुये उम्मीद ग्रुप के इश्तियाक रोकडिया ने बताया कि यह ग्रुप सर्व समाज सेवी संस्था ग्रुप है जो समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,वृक्षारोपण,रक्तदान फल वितरण, ठंड के दिनों में कंबल वितरण एवं जनहित के कार्य करती है और आज उसी कड़ी में ग्राम पोटियाडीह के सुन्नी मुस्लिम कब्रिस्तान में 60 पौधे का रोपण रक्षा कवच ( ट्री गार्ड )के साथ किया गया और उसे पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया।

 हम सभी को चाहिये कि “एक पौधा एक संकल्प ” के साथ हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए जिससे कि पर्यावरण की सुरक्षा होती रहे । आज  शीशम, करण ,बरगद आदि छायादार पौधों के साथ फलदार पौधे भी पौधे लगाये गये हैं । सर्वप्रथम वृक्षारोपण गांव के बुजुर्ग डेरा राम साहू जी से कराया गया जिनकी उम्र लगभग 105 वर्ष है ।।।

इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत पोटियाडीह के सरपंच श्री जांगडे़ जी ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की एवं साथ ही इसके संरक्षण व कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल के लिए भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। ग्राम पटेल विजय कुमार देवांगन ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण तो सभी करते हैं लेकिन पौधा  जब वृक्ष बन जाता है तभी वृक्षारोपण की सार्थकता सिद्ध होती है इसलिए हम सभी को पौधे से लेकर पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए ऐसा संदेश दिया ।

सेवानिवृत शिक्षक श्री साहू सर ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया एवं साथ ही गांव में सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं और हमारी एकता और भाईचारा आसपास के गांव के लिए मिसाल है । 

कार्यक्रम का सफल संचालन उम्मीद ग्रुप के श्री इश्तियाक रोकडिया जी ने  एवं आभार प्रदर्शन श्री हाजी निजाम गौस ने किया।

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में ग्राम पोटियाडीह के रकीब भाई वह उनकी युवा टीम के साथ सभी मुस्लिम भाइयों ने भरपूर सहयोग किया।

इस अवसर पर हाजी इकबाल रोकडिया, हाजी सलाम खत्री,हाजी दिलावर रोकडिया ,हाजी मोहम्मद शाह अहमद, पूर्व पार्षद इकबाल खोखर, ओवैस हाशमी, हसरत अली, हाजी शरीफ़ रोकड़िया,अमजद खान  शिक्षक , मोहम्मद तारिक रजा कादरी ,जैनुद्दीन  रिज़वी, कुमुज साहू, डेरहा राम साहू, खिलावन देवांगन अब्दुल सलाम खान  , सैयद अखलाक अली हाशमी,जावेद रजा,ओवेश  मेमन, हाजी अकरम खत्री, उमर उस्मान , आसिफ भाई, इरफान भाई ,शरीफ भाई ,उम्मीद ग्रुप की पूरी टीम सहित बड़ी संख्या में धमतरी मुस्लिम समाज के लोग व पोटियाडीह  ग्राम  के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *