• Sun. Dec 21st, 2025

श्री गुरू तेग बहादुर जी की 350 वे शताब्दी को समर्पित निबंध प्रतियोगिता

Share

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आदेशित श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी शताब्दी को समर्पित हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर साहिब अंतरविद्यालीन निबंध प्रतियोगिता आयोजित

धमतरीं/छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आदेशित श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी शताब्दी को समर्पित हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर साहिब अंतरविद्यालीन निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश अध्यक्ष छत्तीसगढ़  राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से प्राप्त हुआ था । निबंध प्रतियोगिता के लिए जिला अंतर्गत शालाओं से संपर्क कर प्रतियोगिता आयोजित किया जाना था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी एवं सिख कमेटी द्वारा धमतरी जिले के अंतर्गत शालाओं में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20/11/25 समय दोपहर 2 बजे परीक्षा केंद में आयोजित किया गया जिसमे नौव्वी से बारहवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।जिसमें जिले के कई स्कूलों ने भाग लिया इस निबंध प्रतियोगिता में प्राचार्यगण एवं बच्चों ने अच्छी भूमिका निभाई प्रतियोगिता सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित हुई।प्रथम , द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को सिख कमेटी के द्वारा 5100,3100,2100 एवं प्रमाण पत्र एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर श्री गुरु तेग बहादर से संबंधित जी.के  प्रतियोगिता में समलित किया जाएगा ।जिसमें प्रथम , द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को 51000,31000,21000 प्रमाण पत्र सहित प्रदान किया जाएगा ।जिसमें सिख समाज के गुरु सिंघ सभा के द्वारा किया गया आयोजन मे सभी प्राचार्य केंद्राध्यक्ष रहे जिसमें ममता खालसा, गुरप्रीत सिंघ गले, मंदीप सिंघ, जसपाल सिंघ छाबड़ा ने कार्य भार को अच्छे ढंग से संभाला प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भाग लेने वाले 300  से 600 बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चों के लिए सिख समाज के राज भामरा, शैली भामरा,डिंपी बग्गा, लवली भामरा, जसपाल सिंघ छाबड़ा,हरजीत सिंघ खालसा,ममता खालसा,सिमरन हिंदुजा ने नाश्ते का पैकेट और ठंडे का वितरण किया। रुद्री से सोनवावी सर ,बेदी सर , हरीश सिन्हा, संतोष प्रजापति, जीवाराम नेताम, लक्ष्मण यादव, आर के शर्मा, जनक राम साहू, हरी राम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *