• Tue. Aug 19th, 2025

नगर निगम क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड में अतिक्रमण

Share

नगर निगम क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड में अतिक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। वार्डवासी गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। कांटा तालाब किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। वार्डवासी त्रिलोचन देवांगन, भगवानी देवांगन, टिकेश साहू, चंद्रहास साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक-40 सुभाष नगर वार्ड के कांटा तालाब के पास अतिक्रमण हो गया है, जबकि नगर निगम ने तालाब के सौंदर्गीकरण के लिए जगह आरक्षित की। इसके लिए राशि भी पास हो गई है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि वार्ड में कुछ लोग

शासकीय जमीन को कब्जा करने में लगे हुए हैं। तालाब

के आसपास कब्जा होने से तालाब का अस्तित्व समाप्त

हो जाएगा। तालाब नहीं होने से वाटर लेवल गिरेगा।

वार्ड में पानी की किल्लत होगी। कलेक्टोरेट में आवेदन

देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। अतिक्रमण नहीं

हटाने पर वार्डवासियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।

dhamtari news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *