• Wed. Oct 22nd, 2025

अधारी नवागांव वार्ड से कांग्रेस के दावेदार साहिल अहमद की चर्चा तेज

Share

नवागांव वार्ड से शाहिल अहमद खान ने ठोकी दावेदारी,पिछले चुनाव में कटा था टिकट इस बार बेहतर प्रदर्शन का दावा

धमतरीं/नगरीय निकाय चुनाव के तहत वार्डों का आरक्षण तय हो चुका है। अधारी नवागांव का वार्ड क्रमांक 8 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त आरक्षित हुआ है। इसके बाद से वार्ड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस की ओर से इस वार्ड में मो. साहिल अहमद का नाम प्रबल दावेदार के रूप में चर्चा में है।

साहिल अहमद लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा जगजाहिर है। उन्होंने 2005 से 2009 तक युवा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के रूप में काम किया। इसके बाद 2009 से 2012 तक सहसचिव, 2012 से 2014 तक जिला सचिव और 2015 से 2017 तक मजदूर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभाई। फिलहाल वे ऑटो ऑनर्स एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष हैं।

पिछले 15 सालों से साहिल अहमद वार्ड में सक्रिय हैं और हर समाज के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए हुए हैं। वे वार्डवासियों के सुख-दुख में हमेशा सहभागी रहते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसके साथ ही मजदूर वर्ग के हितों के लिए भी उन्होंने लगातार काम किया है।

अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो उनकी मजबूत पकड़ और मिलनसार छवि के चलते वे वार्ड में कांग्रेस का झंडा फिर से लहरा सकते हैं। साहिल अहमद को लेकर पार्टी और वार्डवासियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *