रोज़गार दो न्याय दो” कार्क्रम के तहत निकाली गई मशाल रैली…
धमतरी,जिला मुख्यालय में धमतरी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में युवाओं ने रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम के तहत मशाल रैली निकली,यह रैली नगर घड़ी चौक से गोलबजार ,चमेली चौक,कचहरी चौक होते हुए गाँधी मैदान में समाप्त हुई।
बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाँथों में मशाल लिए मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते विरोध प्रदर्शन कर रोज़गार की माँग की ।
युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी आशीष द्विवेदी मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर साल 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा करते हुए सत्ता हासिल की मग़र पिछले 10 वर्षों में उनका ये वादा जुमला साबित हुआ।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा जब भी युवा रोज़गार की मांग करते हैं तो केन्द्र की मोदी सरकार उन्हें धर्म और नफ़रत की राजनीति में उलझा कर असल मुद्दों से ध्यान हटाने का काम करती है।
युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता तारिक़ रज़ा क़ादरी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पाँच न्याय की लड़ाई लड़ रही है युवा न्याय,भागीदारी न्याय,नारी न्याय,किसान न्याय और श्रमिक न्याय इसी अभियान के पहले युवा न्याय के तहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशाल मशाल जुलूस निकाला है ।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने कहा कि हमारे नेता राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस “रोजगार दो न्याय दो” अभियान चलाकर युवाओं की आवाज न्याय मिल जाने तक बुलन्द करती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी जिला युवा कांग्रेस प्रभारी आशीष द्विवेदी,जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी,प्रदेश सचिव उदित साहू,जिला प्रवक्ता तारिक़ रज़ा क़ादरी,जिला उपाध्यक्ष विजेंदर रामटेके,जिला महासचिव कुलेश्वर देवांगन,विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर,आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार ,गीतराम सिन्हा,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष तोगु गुरूपंच ,विशु देवांगन,विक्रम साहू , तोमेश साहू ,राज देवांगन ,भागवत साहू, विक्रम साहू,आर्यन चन्देल , छत्रपाल साहू ,हिमांशु नाग , अमर नाग ,भागीरथी ध्रुव , मानव महिलांगे , भीमेश मिश्रा ,विनीत नेताम ,भूपेंद्र यादव , पंकज तिवारी ,राहुल पोटाई , तामेश नगारची , नीलकमल नगारची , राजेश ध्रुव एवं बड़ी संख्या में युवा सम्मिलित हुए।