• Mon. Oct 20th, 2025

धमतरीं पुलिस को मिली बड़ी सफलता बिछड़ो को मिलाया अपनो से

Share

*धमतरी पुलिस की तत्परता से एक ही दिन में चार गुम इंसानों की दस्तयाबी*

*एक थाना अर्जुनी,दो बिरेझर चौकी एवं एक गुम इंसान करेलीबड़ी चौकी द्वारा की गई सफल पतासाजी*

*लगातार हो रही गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में धमतरी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही परिजनों में लौटी खुशियाँ*

धमतरीं/पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशानिर्देश में जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की त्वरित दस्तयाबी हेतु धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

 इसी कड़ी में आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को थाना अर्जुनी द्वारा एक गुम इंसान,थाना कुरूद अंतर्गत चौकी बिरेझर द्वारा दो गुम इंसान तथा थाना मगरलोड अंतर्गत चौकी करेलीबड़ी द्वारा एक गुम इंसान की तलाश कर उन्हें सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया।

गुम व्यक्तियों के संबंध में उनके परिजनों द्वारा संबंधित चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी, तकनीकी सहायता, स्थानीय सूचना संकलन एवं मानव संसाधनों की मदद से प्रभावी खोजबीन की गई। पुलिस की सजगता व सूझबूझ से तीनों गुमशुदा व्यक्तियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

यह सफलता धमतरी पुलिस की सक्रियता, मानवीय संवेदनशीलता एवं टीम भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिससे परिजनों के बीच विश्वास और राहत की भावना बनी है।

▪️ पुलिस अधीक्षक महोदय ने कार्यवाही में शामिल थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी एवं स्टॉफ को सराहना प्रेषित करते हुए निर्देशित किया है कि जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की पतासाजी हेतु “सघन खोज अभियान” को प्राथमिकता के साथ जारी रखा जाए, जिससे जनसामान्य में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हो।

“धमतरी पुलिस-सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *