• Mon. Oct 20th, 2025

धमतरी पुलिस का जुआरियों पर कड़ा प्रहार: 26 जुआरी गिरफ्तार, 78025 रुपये नगद जब्त

Share

पुलिस द्वारा जुआ ताश खेल रहे जुआरियों के विरुद्ध की जा रही है लगातार वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस थाना भखारा द्वारा 02 जगहों पर एवं थाना सिहावा द्वारा 02 जगह,एवं थाना कुरूद में एक जगह,अलग-अलग कुल 05 जगहों पर ताश जुआ खेलने वाले 26 जुआरियों पर की गई वैधानिक कार्यवाही।
थाना भखारा* द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर महावीर चौक कोलियारी के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 10,800/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में अप.क्र.190/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-:
(01) नितीश कुमार पिता इंद्रजीत साहू उम्र 33 वर्ष
(02) विकास कुमार साहू पिता होरीलाल उम्र 22 वर्ष (03) सुखदेव साहू पिता तुकाराम उम्र 37 वर्ष
(04) प्रदीप कुमार ध्रुव पिता मदनलाल उम्र 49 वर्ष
(05) खोमन साहू पिता भुवन साहू उम्र 35 वर्ष
(06). पारसमणी निषाद पिता धनेश निषाद उम्र 31 वर्ष साकिनान कोलियारी

▪️ (02) थाना भखारा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम गुजरा साहू समाज भवन के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 04 आयोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4000/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में अप.क्र.191/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

आरोपीगण का नाम
(01) गेवेन्द्र उर्फ लक्की पिता कमलेश साहू उम्र 24 वर्ष,
(02) रविन्द्र कुमार साहू पिता श्री शिव प्रसाद साहू उम्र 45 वर्ष, (03) सीताराम साहू पिता बलीराम साहू उम्र 45 वर्ष, (04) जीवन लाल साहू पिता रिखीराम साहू उम्र 39 वर्ष साकिनान गुजरा थाना भखारा

▪️ (03) थाना सिहावा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम सोनामगर धान मंडी चबुतरा के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1,050/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिहावा में अप.क्र.117/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-:
(01) किशन दास मानिकपुरी पिता जीवराखन मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष
(02) शैलेंद्र नेताम पिता बरन सिंह नेताम उम्र 34 वर्ष

▪️ (04)थाना सिहावा द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम भुरसीडोंगरी प्रदीप साहू के घर के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 10 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 59-050/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में अप.क्र.118/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-:
(01)-तस्वीर नाग पिता हरख नाग उम्र 38 वर्ष सा० जामगांव थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ०ग०)
(02) लक्ष्मण साहू पिता गौतम उम्र 36 वर्ष सा० दुधावा थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ०ग०)
(03)  शेखर साहू पिता घुरउ राम उम्र 27 वर्ष साकिन दुधाना थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ०ग०)
(04)  रोहित बंजारे पिता बृजलाल बंजारे उम्र सा० 33 वर्ष बेलर थाना सिहावा जिला धमतरी (छ०ग०)
(05) दिलीप अरकरा पिता श्यामलाल उम्र 49 वर्ष सा० मुसुरपुट्टा थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ०ग०)
(06) चंदूलाल चोपडा पिता स्व० भंवर लाल उम्र 63 वर्ष सा० बेलरगॉव थाना सिहावा जिला धमतरी (छ०ग०)
(07) ओमप्रकाश यादव पिता स्व० उमेन्द्र उम्र 19 वर्ष सा० भुरसीडोंगरी थाना सिहावा जिला धमतरी (छ०ग०)
(08)  जितेन्द्र तिवारी पिता राजा तिवारी 18 वर्ष सा० जामगॉव थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ०ग०)
(09) आशुतोष टण्डन पिता मनराखन टण्डन उम्र 30 वर्ष सा० बेलर थाना सिहावा जिला धमतरी (छ०ग०)
(10) प्रदीप कुमार साहू पिता मिश्रीलाल उम्र 48 वर्ष सा० भुसरीडोंगरी थाना सिहावा जिला धमतरी (छ०ग०)

▪️ (05)थाना कुरूद द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम बंजारी सतनामी पारा रंग मंच के पास आम जगह पर ताश खेल रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 04 आयोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3,060/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना कुरूद में अप.क्र.447/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-:
(01) देवनाथ टण्डन पिता मदन टण्डन उम्र 29 वर्ष
(02) सोहन बारले पिता भुषण बारले उम्र 20 वर्ष (03) हेमराज पिता सुकरन सतनामी उम्र 30 वर्ष
(04) सतीष भारती पिता शिव प्रसाद भारती उम्र 20 वर्ष साकिनान बंजारी थाना कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०)

पांच अलग अलग जगहों पर कुल 26 आरोपियों से 78,025/- रुपए नगद एवं 05 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना भखारा,थाना सिहावा, थाना कुरूद द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत  कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम ठाकुर, प्रआर.खिनेश साहू, सीताराम नारंग आरक्षक  ईश्वर साहू, संजय ओगरे,  हरिशंकर सिन्हा, गोपाल साहू,  अवनिश विश्वकर्मा, खुमान लाल साहू,दुष्यंत सिन्हा, गजेन्द्र टण्डन
थाना प्रभारी सिहावा उनि.उमाकांत तिवारी,सउनि.सोहन चंद्र आर्या,प्रआर. रामकुमार कमलवंशी, आरक्षक टिकेश साहू, राकेश बंजारे, युवराज साहू,चंडिकेश्वर चौहान गोपाल करहाड़े एवं
थाना प्रभारी कुरूद-निरीक्षक अरुण साहू, सउनि.संतोष कोमरा,सुरेश नंद,आर.महेश साहू,रविशंकर निषाद का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *