• Mon. Dec 23rd, 2024

धमतरी विधायक ओंकार साहू नें ग्राम पंचायत डोमा में सी. सी. रोड का किया – भूमिपूजन

Spread the love

विधायक ओंकार साहू का ग्राम वासियो नें ग्राम डोमा पहुंचते ही पुष्प गुच्छा व तिलक लगाकर उत्साह के साथ स्वागत किया

धमतरीं / मंगलवार 12 नवम्बर को धमतरी विधायक ओंकार साहू का ग्राम वासियो नें ग्राम डोमा पहुंचते ही पुष्प गुच्छा व तिलक लगाकर उत्साह के साथ स्वागत किया कुछ दिन पहले जब विधायक जी क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम में जनसम्पर्क कर रहे थे तो समस्त गांव वालो नें धरम साहू घर से ननेश घर तक कीचड़ युक्त मार्ग के समस्या को दिखाकर विधायक जी को अवगत कराया था | जिसे देखते हुए धमतरी विधायक ओंकार साहू नें समस्त ग्राम वासीयों एवं कार्यकर्ताओ के मांग को सहज स्वीकारते हुए विधायक निधि से 5 लाख रू के सी. सी. रोड निर्माण का भूमिपूजन किये, धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा धमतरी विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के समस्त गांव व धमतरी शहर वार्डों में विकास कार्यों चल रहे हैं। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के सभी गांव व धमतरी के सभी वार्डों में विकास हो एवं सभी वार्ड साफ और स्वच्छ रहे।

उन्होंने कहा स्वच्छता के लिए हम सभी को नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा मोहल्ला और शहर स्वच्छ रहेगा। साथ में समस्त ग्राम वासियों ने सीसी रोड निर्माण के सौगात लिए धमतरी विधायक ओंकार साहू को अभार व्यक्त किया | इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , दयालाल साहू पूर्व जिलापंचायत सदस्य, लक्ष्मी नारायण बंजारे सरपंच ,मुकेश साहू विधायक प्रतिनिधि डोमा , धरम साहू, रंजीत साहू , यशवंत साहू , कुंजलाल साहू , विनोद साहू,श्यामलाल साहू, होरीलाल ओझा, अश्वनी साहू, कुंवरसिंह ध्रुव, राजेंद्र साहू , जीतेन्द्र साहू , कल्याण साहू साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्राम वासियो कि उपस्थित रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *