• Wed. Oct 22nd, 2025

डीपेंद्र साहू ने लोहरसी समिति में किया धान ख़रीदी का शुभारंभ,विष्णु देव साय सरकार का जताया आभार

Share

सभी सोसायटीयों में अधिकृत रूप से धान की ख़रीदी प्रारंभ हो चुकी है,गुरुवार सुबह लोहरसी सोसायटी में भाजपा नेता डीपेंद्र साहू ने धान ख़रीदी का शुभारंभ किया

धमतरी / राज्य की विष्णु देव सरकार ने किसानों से धान की ख़रीदी की शुरुआत कर दी है,जिसके तहत सभी सोसायटीयों में अधिकृत रूप से धान की ख़रीदी प्रारंभ हो चुकी है,गुरुवार सुबह लोहरसी सोसायटी में भाजपा नेता डीपेंद्र साहू ने धान ख़रीदी का शुभारंभ किया,जहाँ किसानों से 3100 रू प्रति क्विंटल धान ख़रीदी करने प्रदेश सरकार का आभार जताया,उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा देश की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की विष्णु देव सरकार किसानों के प्रति समर्पित है और उनके उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रही है,आज किसानों के चहरे पर 3100 रू में धान का विक्रय करने की जो ख़ुशी है वो देखते बन रही है,किसान सम्मान निधि से मोदी जी भी देश के किसानों का ख़्याल रखते हैं तो वहीं अब धान का एकमुश्त पैसा पाकर किसानों को भी किसी अभाव में रहने की ज़रूरत नहीं है,

हम देश के प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री का आभार जताते हैं कि उन्होंने किसानों के उन्नति के लिए जो कार्य किए हैं वो उनके विकास में मील का पत्थर साबित होंगे और हमारे अन्नदाता को समृद्ध बनाएँगे,उक्त अवसर पर देव नारायण गजेंद्र पूर्व उप सरपंच,संतराम साहू,देवकरण गजेंद्र, चंदूलाल साहू पूर्व डायरेक्टर किसान राईस मील,शिव नारायण साहू,परमानंद आदिल सरपंच परसतराई,भोजेन्द्र साहू,दीपक कनाडे नोडल अधिकारी,पुलत्स्य कुमार साहू ग्रा.कृषि वि.अधिकारी,रमेश लहरे पटवारी,लिकेश देवांगन समिति प्रबंधक,बहादुर साहू धान खरीदी ठेकेदार,कुबेर साहू,हरिनाथ सिन्हा, देवराम गजेंद्र सहित किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *