• Sat. Dec 21st, 2024

गंगरेल मानव वन में मिले शव का हुआ खुलासा,आरोपी गिरफ्तार।

Spread the love

गंगरेल मानव वन एवं शिवा रिसॉर्ट के बीच में मिले शव,की हत्या का हुआ खुलासा,जिसकी थाना सिहावा मे हुआ था गुम इंसान दर्ज

धमतरीं/बीरेंद्र देवांगन पिता गिरधारी लाल देवांगन उम्र 55 वर्ष साकीन पदमपुर का थाना सिहावा में गुम इंसान क्रमांक 26/24 दिनांक 03-12-24 को दर्ज किया गया था।
दिनांक 03-12-24 को मानव वन के आगे गंगरेल के रोड किनारे एक लावारिस हालत में मोटर साइकिल खड़ी होने की सूचना मिली रुद्री पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिल के संबंध में पतासाजी किया गया जो उसके गाड़ी पर लगे स्टीकर एवं नेम प्लेट के आधार पर हर्ष ऑटो नगरी में पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी बीरेंद्र देवांगन की होना पाया गया जिसका थाना सिहावा में गुम इंसान दर्ज है।


उक्त गुम व्यक्ति की खोजबीन थाना रुद्री एवं साइबर स्टॉफ द्वारा की जा रही थी उसी दौरान दिनांक 06-12- 24 को सुबह 7:00 के आसपास पुलिस टीम को मानव वन एवं शिवा रिसॉर्ट के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान बीरेंद्र देवांगन के रूप में हुई,जिसकी सिहावा थाने में गुम इंसान दर्ज है बाद में शव पंचनामा एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की आशंका होने पर रुद्री थाना एवं साइबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फ़ुटेज के द्वारा लगातार पतासाजी किया जा रहा था।
जिसमें संदिग्ध व्यक्ति सुखवंत साहू उर्फ़ सुखु को पकड़कर, कड़ाई से सात दिवस तक लंबी पूछताछ करने पर अपने दोस्त बीरेंद्र देवांगन को आपसी रंजिश के चलते उसके सर पर हेलमेट से वार कर हत्या करना कबूल किया।
आरोपी सुखवंत उर्फ सुखु पिता खुमान सिंह साहू उम्र 37 वर्ष को थाना रुद्री में अपराध क्रमांक 76/24 धारा 103 (1) में बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।
आरोपी का नाम-: सुखवंत उर्फ सुखु पिता खुमान सिंह साहू उम्र 37 वर्ष साकिन धनोरा जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़ )

उक्त कार्यवाही में साइबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,उप निरी.लक्ष्मीकांत शुक्ला थाना रुद्री से सउनि.उमेश शुक्ला,प्रआर. संतेर सोरी,बिरेन्द्र लारेंद्र,आर. प्रदीप ठाकुर,सायबर टीम से प्रआर.लोकेश नेताम, योगेश ध्रुव,कमल जोशी,कृष्णा पाटिल,युवराज ठाकुर,फनेंस साह,विकास द्विवेदी,आनंद कटकवार,योगेश नाग,दीपक साहू,मनोज साहू,गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *