• Tue. Oct 21st, 2025

पार्षद व वार्डवासियों ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का किया आभार व्यक्त

Share

पार्षद व वार्डवासियों ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का किया आभार व्यक्त राज्य सरकार नवा सौगात योजना लागू किया गया यह एक महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए दिए जाने वाली योजना है

धमतरी / राज्य सरकार नवा सौगात योजना लागू किया गया यह एक महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए दिए जाने वाली योजना है , जिसमे हमारे राज्य की एम् टी दीदी , मितांनीन सुपर वाइजर,, व् मितांनीन दीदियों को ,उनके स्वास्थ्य सेवा के लिए जो अथक प्रयास कर घर घर जा कर स्वास्थ सेवा देना समय पर कुपोषण जैसे खतरा ना हो व् अन्य प्रकार की बीमारी रोक थाम व समय पर डिलवरी, इन सभी के लिए प्रेरित कर जिला स्वास्थ केंद्र तक ले जाकर लोगो को सेवा देने वाली मितांनीन बहनो के लिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार की इस महती योजना के लिए हम व् हमारे शहर धमतरी नगर पालिक निगम छेत्र की जनता की ओर से राज्य सरकार का आभार मानते है।प्रकाश सिन्हा ,पार्षद मकेश्वर वार्ड धमतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *