• Mon. Dec 23rd, 2024

धमतरी कलेक्टर को हटाने राज्यपाल के नाम कांग्रेसीयो ने सौपा ज्ञापन

Spread the love

जिला अस्पताल परिसर में प्रस्तावित ट्रामा सेंटर निर्माण कार्य का भूमि पूजन मामले में कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर धमतरी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी धमतरी एवं सिविल सर्जन को हटाने की मांग की है,

जिला अस्पताल परिसर में प्रस्तावित ट्रामा सेंटर निर्माण कार्य का भूमि पूजन मामले में कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर धमतरी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी धमतरी एवं सिविल सर्जन को हटाने की मांग की है, ज्ञापन में कहां है कि क्षेत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के बावजूद किसी राजनीतिक दल के पदाधिकारी द्वारा शासकीय कार्यों की भूमि पूजन करना दुर्भाग्य जनक है, धमतरी कलेक्टर, जिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन नहीं करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दबाव में काम कर रही है जो जनहित में नहीं है साथ ही उक्त अधिकारियों द्वारा एक राजनीतिक दल के दबाव में काम करने के कारण लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष कार्य करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। ज्ञापन सौंपने वालो में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, पूर्व अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड मोहन लालवानी, पूर्व अध्यक्ष दुग्ध महासंघ विपिन साहू, संयुक्त महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंकज महावर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव आनंद पवार, जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *