बुधवार को नगर के घड़ी चौक में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

धमतरीं/जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार को नगर के घड़ी चौक में मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ हीं सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग उठाई गई! और कहा कि देश की एकता, शांति और सुरक्षा के लिए हम एकजुट हैं! कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार सरकार को इस घटना कि जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अभी एक हफ्ते पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रभावी रूप से कम कर दिया गया है, लेकिन पहलगाम हमले के दिल दहला देने वाले दृश्यों ने उस कथन को तोड़ दिया है। यह घटना सरकार की बड़ी विफलताओं को उजागर कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी, आपके बड़े-बड़े घोषणा के बावजूद आतंकवाद क्यों नहीं रुका? जम्मू-कश्मीर में नागरिकों, तीर्थयात्रियों और हमारे सैनिकों की सुरक्षा के लिए आपकी सरकार ने क्या ठोस कदम उठाए हैं? हमारी खुफिया और सुरक्षा प्रणालियां ऐसे भयानक हमलों को रोकने में क्यों विफल हो रही हैं? जवाबदेही तय होने से पहले और कितनी जानें जानी चाहिए? कब तक लोग खून बहाते रहेंगे, आप कब तक बयानबाजी के पीछे छिपे रहेंगे? । देश जवाब मांगता है- खोखले भाषण नहीं। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, विजय प्रकाश जैन, सूर्याराव पवार, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, जिला महामंत्री नरेश जसुजा, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, पार्षद योगेश लाल, विशु देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, प्रदेश सचिव संचार विभाग रजत जसूजा, रामनाथ यादव, रफीक भाई इत्रवाले, संजय डागौर, राजेश पांडे, कमलेश सोनकर, विक्रांत पवार, सोमेश मेश्राम, गौतम वाधवानी, यश राजपूत, विशाल शर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, श्रवण साहू, तिलक सोनकर, तारिक रज़ा कादरी, आशुतोष खरे, गीतराम सिन्हा, देवेन्द्र देवांगन, तारिक रज़ा कादरी, सूरज पासवान, रमेश देवांगन, शेख सोहेल, खिलेश्वर पटेल, नवीन गजेंन्द्र, एमन साहू, मिथलेश साहू, मोहन ध्रुव, गुड्डा दीवान, सलीम तिगाला, राजू कुरैशी, तामेश्वर भोयर, ईश्वर लाल सिन्हा, धर्मेन्द्र पटेल, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।