गरीबों के आशियाने पर निगम का बुलडोजर, रसूखदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की नहीं है हिम्मत :- योगेश शर्मा

धमतरीं/नगर पालिक निगम के द्वारा इन दिनों लगातार अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है. निगम के इस कार्यवाही पर गरीब परिवारों को परेशान करने एवं राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्य करने जैसे गंभीर आरोप शुरू से लगते आए हैं. अतिक्रमण के इस कार्यवाही को लेकर ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने इसे केवल गरीबों को परेशान करने एवं राजनीतिक दुर्भावना बताया है. श्री शर्मा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की इस बुलडोजर नीति से देश के हर नागरिक परिचित और परेशान है. और यही बुलडोजर नीति निगम में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा शहर में गरीब परिवारों के आशियानो को तोड़ने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से नियम क़ानून में फसाकर विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओ के घर को तोड़ा जा रहा है. निगम में भाजपा के शासन आने के बाद निम्न वर्ग के लोग लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं. जबकि शहर में ऐसे बड़े-बड़े भूभाग है जिन पर रसूखदारों के द्वारा गैर कानूनी तरीके से कब्जा जमाया गया है, शासन में काबिज दल के नेताओं एवं समर्थको के द्वारा व्यापार-व्यवसाय एवं निवास के नाम पर अतिक्रमण किया गया है. ऐसी जगहो पर कार्यवाही करने निगम प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं. आखिर शहर के जनता जानना चाहती है कि ऐसे रसूखदार लोगों के निवास एवं प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर कब चलेगी. पेंटिंनगंज की जमीन कब खाली होगी, सदर मार्ग चौड़ीकरण कर कब्जाधारियों को कब हटाया जाएगा. या निगम प्रशासन एवं निगम को संचालित करने वाले जनप्रतिनिधियों की बस की बात नहीं है. जबकि निगम के जनप्रतिनिधियों के द्वारा गरीब परिवारों के लिए निर्मित शासकीय सामुदायिक भवनो को कमीशन खोरी के नाम पर निजी संस्थाओं को अंबटीत किया जा रहा है. ऐसे में वार्ड के गरीब परिवार के लोग जो विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए इन सामुदायिक भवनों में आश्रित थे. वह सभी आज परेशान एवं प्रताड़ित नजर आ रहे हैं. निगम के गरीब कर्मचारियों को बिना कारण बताए उनका नौकरी खत्म कर दिया जा रहा है, नगर निगम में भाजपा की सरकार कुछ दिनों के कार्यकाल में गरीब विरोधी छवि लेकर हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. लोगों को विकास के नाम पर मात्र झूठा सपना दिखाया जा रहा है. जैसे सबका साथ सबका विकास एक जुमला है वैसे ही धमतरी विकास भी एकमात्र जुमला है.