सिविल लाइन थाना परिसर में एक स्कूटी में हथकड़ी लगे मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। स्कूटी थाना परिसर के अंदर खड़ी थी और उसमें पिछली सीट पर साफ़ तौर पर एक लोहे की हथकड़ी बंधी हुई थी

रायपुर/सिविल लाइन थाना परिसर में एक स्कूटी में हथकड़ी लगे मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। स्कूटी थाना परिसर के अंदर खड़ी थी और उसमें पिछली सीट पर साफ़ तौर पर एक लोहे की हथकड़ी बंधी हुई थी। यह दृश्य देखकर लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि आखिर स्कूटी में हथकड़ी क्यों लगाई गई और किस संदर्भ में लाई गई थी।
फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ सूत्रों का कहना है कि यह किसी बीते मामले में जब्त की गई स्कूटी हो सकती है, लेकिन हथकड़ी लगे होने का कारण स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही स्थिति साफ़ हो सकेगी। थाने के स्टाफ और अधिकारियों की ओर से मामले की आंतरिक जांच की जा रही है कि यह स्कूटी किस मामले से जुड़ी है और इसमें हथकड़ी कैसे और क्यों लगाई गई।