CG Republic Day 2024: राज्यपाल ने स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को तीसरे सबसे स्वच्छ राज्य के खिताब से नवाजे जाने बधाई दी
CG Republic Day 2024: रायपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में उत्साह की खास लहर है। इस 26 जनवरी को पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारत का हर नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। इस अवसर पर 26 जनवरी के दिन प्रदेश स्तर पर मुख्य समारोह राजधानी के पुलिस परेड मैदान में की गई। यहां छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
वहीं तिरंगा फहराने के बाद मंच से ही राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने कहा कि मेरी सरकार ने किसानों को निशुल्क बिजली देने के लिए कृषक जीवन ज्योति योजना शुरू की थी जिसका लाभ आप 7 लाख किसानों को मिल रहा है। राज्यपाल ने स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को तीसरे सबसे स्वच्छ राज्य के खिताब से नवाजे जाने बधाई दी। साथ ही कहा, मेरी कामना है कि स्वच्छता से हम बेहतर स्वास्थ्य एवं उच्चतर जीवन स्तर के बड़े लक्षणों को प्राप्त करने में सफल हो।
वहीं राज्यपाल ने विशेष वर्गों के लिए कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कमजोर वर्गों, महिलाओं, बच्चों, किसानों, ग्रामीण वनवासियों के समुचित विकास पर सर्वाधिक ध्यान देने की चेतना मेरी सरकार का मूल मंत्र है। हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को लेकर युग पुरुष अटल जी का सपना पूरा करना है। छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त, कानून व्यवस्था और शांति का द्वीप और विकास का गढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास की रणनीति से छत्तीसगढ़ की बेहतरीन के हर लक्ष्य प्राप्त किए जाएंगे।