CG Jawan Suicide: मंत्री बंगले में तैनात जवान ने कर ली खुदकुशी, देर रात गोली चलने की आवाज से मची अफरातफरी
रायपुर: CG Jawan Suicide छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षा जवानों की खुदकुशी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन जवानों की खुदकुशी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज सुबह सामने आया है जिसके बाद मंत्री बंगले में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मंत्री के बंगले में तैनात जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 2.30 बजे मंत्री बंगले से गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। बंगल में तैनात अन्य जवान जब गार्ड रूम पर पहुंचे तो वहां तैनात फर्स्ट बटालियन की ई कंपनी के जवान रोहित सलामे खून से लथपथ पड़ा हुआ था। रोहित की हालत देखकर सभी के होश उड़ गए और तुरंत मामले की सूचना स्थानीय थाने में दी गई।
बताया गया कि घटना से कुछ ही देर पहले वह ड्यूटी से लौटा था। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि रोहित सलामे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। लेकिन जानकारी मिल रही है कि एक सप्ताह पहले ही रोहित 25 दिन की छुट्टी के बाद घर लौटा था।