प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा जी ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए रक्तदान किया।

धमतरी / इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना की और उनके द्वारा देश के विकास में किए गए योगदानों को याद किया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, जिससे समाज में सेवा और देशभक्ति की भावना का संदेश फैलाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल रक्तदान को प्रोत्साहित करना था, बल्कि युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराना भी था। अंत में सभी उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर, महामंत्री जय हिंदूजा, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज शर्मा, रितिक यादव, और राम सोनी जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।