• Sun. Oct 19th, 2025

भाजपा जिला धमतरी द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा सह समरसता संगोष्ठीका होगा आयोजन

Share

भाजपा जिला धमतरी द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा सह समरसता संगोष्ठी का आयोजन 22 अप्रैल मंगलवार को जैन स्थानक भवन सिहावा चौक में किया जा रहा है।

धमतरीं/भाजपा जिला धमतरी द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा सह समरसता संगोष्ठी का आयोजन 22 अप्रैल मंगलवार को जैन स्थानक भवन सिहावा चौक में किया जा रहा है। संगोष्ठी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल मुख्य वक्ता होंगे। सह वक्ता के रूप में संभाग सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी करेंगी। आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विभिन्न समाजों के बीच समरसता का वातावरण बनाना तथा अंबेडकर जी की सामाजिक समरसता  की नीति को जन जन तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में जिले भर से विभिन्न समाजों के प्रमुखों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है तथा कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के अतिथियों के द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। जिले के सभी 13 मंडलों में विशेष रूप से पिछड़े एवं दलित समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों के परिवार से संपर्क का कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है। पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कम से कम 5 दलित परिवारों से संपर्क कर उन्हें अंबेडकर जी ने जो इस देश के लिए जो महान कार्य किए हैं उनकी चर्चा तथा उनके सम्मान में भाजपा की सरकारों ने जो कार्य किए हैं उसके विषय में भी बातचीत कर उन्हें सम्मान सभा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं। कार्यक्रम कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें वक्ता के रूप भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धमतरी आ रहे हैं। श्री बैस इस कार्यक्रम में जिले के सभी सामाजिक बंधुओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *