धमतरी न्यूज़ – बेकाबू कार की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है। रामपुर निवासी लोकेश्वर साहू (42) अपनी बाइक में सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था। रास्ते में कोसमर्रा चौक के पास कार ने बाइक को ठोकर मार दी। 108 संजीवनी एंबुलेंस की मदद से युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।