Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां, पार्टी को इस जिले से है लोकसभा चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद
इंदौर। Bharat Jodo Yatra: मध्यप्रदेश में आने वाले समय में आने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस को मालवा निमाड़ में इस यात्रा से लोकसभा चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद है। राहुल गांधी की यात्रा उज्जैन और रतलाम झाबुआ इलाके से होकर राजस्थान में प्रवेश कर रही है। रतलाम झाबुआ में आदिवासी वोट अधिक है जिस पर कांग्रेस की नजर है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मालवा निमाड़ के आदिवासी इलाके से गुज़रने वाली है। इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद विधानसभा चुनाव में कई सीट कांग्रेस यहां से हारी है जिसके बाद अब कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा के जरिए फिर अपने परम्परागत वोट को साधने की तैयारी शुरू कर दी है।
कांग्रेस की नज़र उज्जैन सहित रतलाम झाबुआ के ग्रामीण इलाके पर है जहां पर आदिवासी वोट भी अधिक है। रतलाम कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का प्रभत्व वाला इलाका है और उन्होंने कई बार यहां से चुनाव में जीत हासिल की है। कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी की यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर बीजेपी ने भी तंज कसा है। बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन का कहना है कि कांग्रेस कितनी भी यात्रा कर ले लेकिन अब जनता का भरोसा उससे उठ चूका है।