Balod News: शहरों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी राम नाम की गूंज, भगवान राम के स्वागत में रंग बिरंगे झालरों से की खास सजावट
बालोद। Balod News: 22 जनवरी के पूर्व जहां शहरों में भगवा तोरण, बैनर पोस्टर व ध्वज का आकर्षक सजावट दिखाई दे रहा है। ऐसे में बालोद जिला की बात करें तो शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस उत्सव को मनाने की ललक ग्रामीणों में साफ तौर पर दिखाई दे रही है। ग्रामीण इलाको में न केवल मंदिरों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है बल्कि धार्मिक आयोजनों का दौर भी लगातार जारी है। हर कोई प्रभु की भक्ति में लीन हो गया है। जगह-जगह भगवा ध्वज शोभायमान है।
भगवान राम की पूजा-अर्चना व आरती के चलते समूचा वातावरण भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। वनांचल व दूरस्थ अंचलों में भी कई आयोजन किए जा रहे हैं। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर में दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की जा रही है।