महंत घासीदास वार्ड से अविनाश मारोठे ने पार्षद पद के लिए ठोकी दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा को सौंपा आवेदन

धमतरीं/महंत घासीदास वार्ड से पार्षद पद के लिए अविनाश मारोठे ने अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा को सौंपते हुए पार्षद पद की दावेदारी ठोकी । अविनाश अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वाल्मिकी समाज धमतरी, सफाई कर्मचारी जिलाध्यक्ष धमतरी, नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष धमतरी के पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का लगातार निर्वहन करते आए हैं। जमीनी स्तर में अविनाश की पकड़ बहुत मजबूत है…!!
अविनाश मारोठे ने बताया कि वे क्षेत्र के विकास और जनसेवा के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे वार्ड के सभी वर्गों के लिए समर्पित रहेंगे और क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगे।
महंत घासीदास वार्ड में इस घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और लोग इस दावेदारी को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।