बस स्टैंड पर एक सराहनीय घटना सामने आई है, जहां ऑटो चालक साहिल अहमद ने अपनी ईमानदारी और तत्परता से एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल वापस लौटाया।

धमतरी/ बस स्टैंड पर एक सराहनीय घटना सामने आई है, जहां ऑटो चालक साहिल अहमद ने अपनी ईमानदारी और तत्परता से एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल वापस लौटाया। घटना उस समय की है जब बस स्टैंड पर बस से उतरे चार यात्रियों ने साहिल से मंडी में आयोजित एक डीजे कार्यक्रम में जाने की इच्छा जताई। साहिल उन्हें मंडी ले जा रहे थे, तभी यात्रियों में से एक को अचानक याद आया कि उसका मोबाइल बस में छूट गया है।
यात्री ने तुरंत साहिल को इसकी जानकारी दी। साहिल ने बिना देरी किए बस चालक से संपर्क किया और मोबाइल की तलाश शुरू की। बस चालक ने पुरुर में करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मोबाइल ढूंढ निकाला और उसे साहिल को सौंप दिया। साहिल ने मंडी पहुंचकर यात्री को उसका मोबाइल सुरक्षित लौटा दिया।
इस कार्य से न केवल यात्री ने साहिल की ईमानदारी और जिम्मेदारी की प्रशंसा की, बल्कि यह घटना धमतरी के लोगों के लिए भी एक मिसाल बन गई। साहिल अहमद का यह प्रयास न केवल उनकी नेकदिली को दर्शाता है, बल्कि समाज में विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।