धमतरी / पुड़िया बना कर गांजा बेचते हुए व्यक्ति को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उसके कब्जे से लगभग 1 लाख रुपये के ज्यादा का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार लगातार गांजा तस्करी हो या गांजा बेचने वालो पर कार्यवाही की जा रही है तथा इसके खिलाफ जिला एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में चेकिंग व इसमें रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है इसी बीच अर्जुनी क्षेत्र के ग्राम सकरा से एक मुखबीर से सूचना प्राप्त होती है कि एक व्यक्ति द्वारा गांजा को पुड़िया के रूप में बना कर बेचा जा रहा है तथा गांजा बेचने वाला एक टूटे हुए घर का सहारा लेकर सभी को इसे सप्लाय करता है इसकी सूचना अर्जुनी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुच कर घेरा बन्दी कर आरोपी को धर दबोचा गया तथा आरोपि के घर से लगभग 10 किलो गांजा को जब्त किया गया है आरोपी ढावल राम साहू उम्र 56 साल निवासी साकरा को नार्कोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है।पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.श्री राजेश मरई ,सउनि. राजेन्द्र सोरी,अमित सिंह ,उत्तम निषाद, आर.खेमू हिरवानी,लुकेश ठाकुर, मआर.वासनी साहू का विशेष योगदान रहा।