• Sun. Dec 22nd, 2024

ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर ग्रुप करेगा बिहार,झारखंड के हर जिलो में बृक्षारोपण

Spread the love

ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप के प्रिय सदस्यगण एवम आधिकारी ,स्वजनों और मेरे प्रिय भाई,आपकी ऊर्जावान अवस्था दिल को बाग-बाग कराता है , ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव टीम आप लोग से अपील करती हैं,

ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप के प्रिय सदस्यगण एवम आधिकारी ,स्वजनों और मेरे प्रिय भाई,आपकी ऊर्जावान अवस्था दिल को बाग-बाग कराता है , ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव टीम आप लोग से अपील करती हैं, की आप लोग द्वारा अपने अपने जिला में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है आप लोग से आग्रह और निवेदन है कि बिहार झारखंड के हर जिला , ब्लॉक, गांव, स्तर पर पौधा लगाने का कार्य शुरू करे, एक साथ, बिहार ,झारखंड में
अपने समाज, जिला राज्य, और देश को ईको फ्रेंडली बनाने का कार्य करना है और अपने बिहार झारखंड को प्रकृति की गोद में लाने की कोशिश करनी है।ताकि आने वाली पीढ़ी प्रदूषण मुक्त भारत देख सके। इसलिए हर जिला में युवाशक्ति तैयार करना , और एक दूसरे से मिलकर एकता भाई चारा कायम करना है।सबको एक दूसरे से जोड़ना उतना ही आवश्यक है। और तभी सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन होगा और अपना वर्चस्व कायम होगा। एक जगह रहकर अपना शक्ति प्रदर्शन करना है। अब समय आ गया है। नही तो अभी नहीं तो कभी नही।आइए मिलकर, नया संकल्प लेते हैं , और पौधा रोपण कार्यक्रम को हर जिला में लेकर जाते हैं अपने लोगो को दिल से दिल मिलने का काम करना है।ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव टीम की मीटिंग बुलाई गई है पटना में (बिहार,) इसी मीटिंग में विशेष रुप से चर्चा होनी है इस लिए सभी सदस्यों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा परिचर्चा में भाग ले अपना अपना विचार जरूर दे ताकि हमलोग मिलकर इस कार्यक्रम को अपने आप में अनोखा और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर सके और देश दुनिया में अपना परचम लहराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *