धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली एवं थाना नगरी एवं चौकी बिरेझर द्वारा कुल 04 अलग- अलग जगहों पर जुआ ताश खेल रहे 17 जुआरियान के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा 01 जगह पर एवं थाना नगरी द्वारा 01जगह एवं चौकी बिरेझर द्वारा 02 जगह, कुल 04 जगहों पर ताश जुआ खेलने वाले 17 जुआरियों पर की गई वैधानिक कार्यवाही किया गया।
▪️ (01)-थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर लाल बगीचा तुफान चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 3700/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र.416/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम-:
(01) सूरज उर्फ गोलू पिता लखन ध्रुव पूर्व नकबजन
(02) अजय साहू पिता स्व शिवदयाल साहू 35 वर्ष
(03) विजय सोरी पिता स्व सुकालु राम सोरी
(04) राहुल नागरची पिता परदेशी नागर्ची 22वर्ष
(05) राजकुमार महिलंगे पिता सोनू महिलांगे 23 वर्ष
(06) लक्ष्मण ध्रुव पिता रामचंद ध्रुव 40 वर्ष पूर्व नकबजन सहित साकीन तूफान चौक लालबगीचा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली,जिला धमतरी (छ.ग.)
▪️ (02) थाना नगरी द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर लाईन पारा नगरी के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 960/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड मेंअप.क्र.82/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम
(01) शैलेन्द्र विश्वकर्मा पिता धुरडराम उम्र 40 वर्ष
(02) रोहित कुमार नेताम पिता धनिया राम उम्र 38 वर्ष
(03) देवचरण साहू पिता सुखुराम साहू उम्र 39 वर्ष सा० लाईन पारा नगरी थना नगरी जिला धमतरी(छ.ग.)
03 जुआरियान साकिन नगरी,थाना नगरी,जिला धमतरी (छ.ग.)
▪️ (03) चौकी बिरेझर द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम धुमा,ग्राम पंचायत भवन धुमा के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 3,010/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी बिरेझर थाना कुरूद में अप.क्र.451/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-:
(01) चन्द्रहास पिता दशरथ विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष,
(02) टिकाराम साहू पिता सिया राम उम्र 40 वर्ष,
(03) हेमंत कुमार साहू पिता बंशीलाल उम्र 32 वर्ष,
(04) इन्द्र कुमार साहू पिता स्व० बहुर साहू उम्र 45 वर्ष सा० धुमा चौको बिरेझर थाना कुरूद
▪️ (04)-चौकी बिरेझर द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम सकरी बाजार चौक के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,480/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में अप.क्र.452/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम-: (01)-सुधीर कुमार साहू पिता स्व० तुलसी राम उम्र 26 वर्ष सा० दर्रा।
(02).भुवन कोसले पिता समय लाल उम्र 40 वर्ष,
(03) राजकुमार पिता सन्तुराम साहू उम्र 42 वर्ष,
(04) अजय विश्वकर्मा पिता सोहन लाल उम्र 26 वर्ष सा० सकरी चौकी विरेझर थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
कुल 17 जुआरियों से 9,150/- रुपए नगद एवं 04 पैकेट 52 पत्ती ताश जप्त कर,थाना सिटी कोतवाली,थाना नगरी एवं चौकी बिरेझर द्वारा धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर.रवि जगने,हरीश साहू,आरक्षक गिरिश मिश्रा,महेंद्र सिन्हा,भागवत खांडेकर,मआर. प्राची गुप्ता एवं स्टॉफ का एवं थाना नगरी से उनि.इंदल साहू, आरक्षक योगेश साहू,मानसिंह मरकाम,धर्मेंद्र बघेल थाना नगरी स्टाफ एवं चौकी बिरेझर से सउनि.दक्ष कुमार साहू, प्रआर. दारा सिंह चंद्राकर एवं बिरझर स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

