• Sun. Dec 22nd, 2024

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली ढेर ..

Spread the love

बीते रविवार को खल्लारी थाना क्षेत्र ग्राम मुहकोट आमझार के जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक पांच लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है

बीते रविवार को खल्लारी थाना क्षेत्र ग्राम मुहकोट आमझार के जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक पांच लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है .. साथ ही मौके पर से एक नग एस एल आर हथियार और दो मैग्जीन वा 15 नग जिंदा कारतूस सहित नक्सली साहित्य के साथ अन्य सामग्री बरामद किया गया है ..नमस्कार आदाब मैं शमशाद खान धमतरीं न्यूज में आप सभी दर्शको का स्वागत करता हु।देखे पूरी रिपोर्ट।।

बता दे की नगरी डीआरजी के जवानों ने आमझर के जंगल पर नक्सली सर्चिंग अभियान पर निकले हुए थे पुलिस क्षेत्र में दो भाग होकर सर्चिंग कर रहे थे इस बीच घात लगाए हुए करीब 10 से 15 नक्सली बैठे हुए थे नक्सलियों को पहले से खबर थी कि जवान सर्चिंग के लिए आ रहे है जान से मारने वा हथियार बरामद करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने सुरक्षा बलो पर फायरिंग करना शुरू कर दिया . मुठभेड़ 45 से 50 मिनट चली जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया जब नक्सलियों ने देखा की पुलिस की दबदबा बड़ रही है तो बचे बाकी नक्सली जंगल के पहाड़ी का आड़ लेकर भाग निकले इधर नक्सलियों को भागते देख  डीआरजी के जवान काफी दूर तक पीछे किया  ..वही मृत नक्सली के पहेचान अरुण मंडावी के रूप में हुई है .. बताया गया की अरुण मांडवी वर्तमान में  कमांडर रॉवस समन्वय कमेटी वा सीता नदी एरिया कमेटी के पद पर थे और उनके पत्नी आरती सदस्य रावस समन्वय कमेटी के पद पर है ..अरुण मंडावी पर बोराई थाना में पहले से कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे ..
दोनो पति पत्नी 2022 में उड़ीसा सोना बेड़ा क्षेत्र से जिला धमतरी में आकर सीता नदी रावस  समन्वय एरिया कमेटी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे और अरुण मंडावी को दिसंबर 2023 में रावस समन्वय कमेटी का कमांडर बनाया गया था ..वही मृत अरुण मंडावी नक्सली पर पांच लाख के इनाम भी रखा गया था बताया जाता है ये सभी माओवादी 2021 के फरवरी माह में माड़ क्षेत्र से दादरगड़, निसानार,तीरयारपानी जिला कांकेर से होते हुए 30 माओवादी का दल सीता नदी क्षेत्र में आए हुए थे …और बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक से आमझर के जंगल में घात  लगाए बैठे हुए थे .. बहरहाल नक्सलियों के भागने के बाद जवान काफी दूर तक पीछा किया लेकिन माओवादी भाग निकलने में सफल हो गए .. इस बीच सर्चिंग किया तो एक माओवादी के सव  सहित हथियार  नक्सल सामग्री को बरामद किया गया है।आगे देखते है कि इस पूरे नक्सली मुठभेड़ के बारे में पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *