• Wed. Oct 22nd, 2025

विधायक ओंकार साहू के जन्मदिन की बधाई देने पहुचे भारी संख्या में लोग सभी का जताया आभार

Share

धमतरी विधायक ओंकार साहू का जन्मदिवस बना खास – मिला जनता का अनोखा  समर्थन , कार्यकर्ताओं को जताया आभार

धमतरी/क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू का जन्म दिवस आज बेहद खुशनुमा और यादगार अंदाज़ में मनाया गया।

सुबह सर्वप्रथम विधायक साहू जी विद्यावाशनी मंदिर पहुंचे और विंध्यवासिनी माता के दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात विधायक जी अंगारमोती मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्ध की कामना किए 

आज जन्म दिवस के मौके पर एक नगर पंचायत आमदी में अनोखा दृश्य भी देखने को मिला, जब विभा साहू नामक एक दिव्यांग बालिका (पिता श्री तामेश्वर साहू) ने विधायक जी को जन्मदिन की बधाई दी। यह बच्ची न तो सुन सकती है और न ही बोल सकती है, लेकिन उसने अपने हाथों से विधायक साहू का सुंदर चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया। इस अद्भुत उपहार को पाकर विधायक साहू भावुक और अभिभूत हो उठे।

इसके बाद विधायक निवास रुद्री में दिनभर उत्सव जैसा माहौल रहा। हजारों कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचकर गाना-बजाना, नाच-गान कर विधायक जी को जन्मदिन की बधाई दी। समर्थकों ने उन्हें उपहार, गुलदस्ते और मिठाई भेंट कर खूब शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने धमतरी की बहुप्रतीक्षित मांग हाईटेक बस स्टैंड की सौगात दिलाने हेतु विधायक ओंकार साहू का आभार और धन्यवाद भी व्यक्त किया।

इसी बीच राजीव भवन में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक साहू का जन्म दिवस बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मनाया गया। मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहना , पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी , पूर्व महापौर विजय देवांगन , ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस शहर 1 आकाश गोलछा , ब्लॉक अध्यक्ष शहर 2 योगेश शर्मा , सलीम रोकडीया , दीपक सोनकर , कृष्णा मरकाम , अमरदीप साहू , गुरु गोपाल गोस्वामी , हरीश चंद्राकर , नीलमणि साहू , शिव चंद्राकर , जितेंद्र साहू , होमेश्वर साहू , तनवीर कुरैशी , गौतम वाधवानी , ऋषभ ठाकुर , गीत राम सिन्हा ,  देवेंद्र देवांगन , सूरज पासवान , सविना अंजुम , अशोक साहू , आशुतोष खरे , जीवराज साहू , लालचंद साहू , रंजीत साहू , घासीराम साहू , मुकेश साहू , कुलदीप ध्रुव , अश्वनी शर्मा , केशव साहू , शुभम साहू , राकेश मौर्य , धर्मेंद्र पटेल , अजय डहरिया  , शोहेल , तोमेश साहू , प्रीतम साहू , सुमन साहू , फलेश साहू, लक्ष्मी नारायण साहू , प्रमोद साहू , साथ में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं विधायक ओंकार साहू को बधाई दी | साथ में पत्रकार बंधुओ ने भी विधायक ओंकार साहू को बधाई दी विधायक ओंकार साहू ने सभी को आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *