• Sat. Oct 18th, 2025

धमतरी: बस स्टैंड के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

Share

गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।

धमतरी/गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। धमतरी बस स्टैंड के समीप स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना बस स्टैंड मुख्य सड़क मार्ग पर हुई, जहां से बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। आग की लपटें उठते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रांसफार्मर में अचानक आग उतपन्न हुआ और देखते ही देखते पूरे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। गर्मी और तेज धूप के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गर्मी के मौसम में बिजली विभाग ट्रांसफार्मरों की नियमित जांच करे, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *