• Mon. Aug 18th, 2025

मिनीमाता जयंती पर हरफ्तराई में आयोजित हुआ भव्य समारोह, विधायक ने किया संबोधन

Share

छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की जयंती के अवसर पर धमतरी जिले के ग्राम हरफ्तराई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता की जयंती के अवसर पर धमतरी जिले के ग्राम हरफतराई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और मिनीमाता के समाज सुधार और मानव सेवा के कार्यों को याद किया।

समारोह में सतनामी समाज के पदाधिकारी और स्थानीय ग्रामवासियों ने मिनीमाता के चलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ओंकार साहू ने अपने संबोधन में कहा, “मिनीमाता जी का जीवन दलितों, महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रेरणादायी रहा। उन्होंने अस्पृश्यता निवारण, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष किया l साथ ही विधायक जी ने  ग्राम के विकास कार्य के लिए शेड निर्माण की भी घोषणा की l

कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चों ने मिनीमाता के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें उनके सामाजिक सुधारों और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान को दर्शाया गया। सतनामी समाज के सचिव दीपचंद भारती ने कहा, “मिनीमाता जी ने समाज को एकता और समानता का मार्ग दिखाया। हम उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं।”

इस अवसर पर ग्राम हरफतराई के उपसरपंच  विनोद डिंडोलकर,सरपंच रमी गौतम भागबली जोशी चंद्रप्रकाश पाटले महेश लहरें प्रेमलाल बंजारे किशन डिंडोलकर कमल बेर सतनामी समाज के  सामाजिक युवा साथी कोमल संभाकर अजय डहरिया जिलाध्यक्ष भावसिंह डहरे, रूपेंद्र बघेल नवीन मार्कण्डेय और सामाजिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *