Mahindra Thar Earth Edition महिंद्रा थार अर्थ एडिशन ₹15.40 लाख शुरुआती कीमत, डेजर्ट फ्यूरी सैटिन मैट कलर के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन
Mahindra Thar Earth Edition: सभी के दिलों पर राज करने वाली गाड़ी महिंद्रा थार एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने आ गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड महिंद्रा थार का अर्थ एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ऑफरोडिंग SUV का अर्थ एडिशन थार डेजर्ट से इन्सपायर्ड है। इसे 4-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया गया है।
थार का स्पेशल एडिशन टॉप वैरिएंट LX हार्ड टॉप पर बेस्ड है। नई थार स्पेशल डेजर्ट फ्यूरी सैटिन मैट कलर के साथ चार वैरिएंट में लॉन्च की गई है। इसकी कीमत 15.40 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है। स्पेशल अर्थ एडिशन के जुड़ने से महिंद्रा थार की कीमत 11.25 लाख रुपए से 17.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच हो गई है। भारत में इसका मुकाबला फोर्स की गुरखा और मारुति सुजुकी की जिम्नी से है।
वैरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल अर्थ एडिशन
LX हार्ड टॉप पेट्रोल MT ₹15.00 लाख ₹15.40 लाख
LX हार्ड टॉप पेट्रोल AT ₹16.60 लाख ₹17.00 लाख
LX हार्ड टॉप डीजल MT ₹15.75 लाख ₹16.15 लाख
LX हार्ड टॉप डीजल AT ₹17.20 लाख ₹17.60 लाख
इंटीरियर डिजाइन
Mahindra Thar Earth Edition: SUV के केबिन में कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग के साथ लाइट बैज कलर वाली ड्यूल-टोन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। थार अर्थ एडिशन में एसी वेंट्स के चारों ओर, सेंटर कंसोल, डोर पैनल और स्टीयरिंग व्हील पर डेजर्ट फ्यूरी कलर इंसर्ट दिया गया है। इसके हेडरेस्ट पर टीलों जैसा उभरा हुआ स्टाइल मिलता है। थार अर्थ एडिशन की हर यूनिट पर एक यूनीक नंबर वाली VIN प्लेट मिलेगी और ये ‘1’ नंबर से शुरू होगा। कस्टमर अनुकूलित फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, फ्लोर मैट और एक आरामदायक किट जैसी एक्सेसरीज का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
एक्सटीरियर डिजाइन
Mahindra Thar Earth Edition: डिजाइन की बात की जाए तो थार अर्थ एडिशन देखने में तो रेगुलर मॉडल जैसा ही नजर आता है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक चैंजेस किए गए हैं। इसमें रियर फेंडर और दरवाजों पर रेत के टीलों से इंस्पायर्ड स्टीकर के साथ बी-पिलर्स पर ‘अर्थ एडिशन’ की बैजिंग, अन्य जगह मैट ब्लैक बैजिंग और 17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील दी गई है। महिंद्रा ने इसमें नई सिल्वर ग्रिल, ORVM और अलॉय व्हील पर THAR बैज शेड इनसर्ट किया गया है।
परफॉर्मेंस
Mahindra Thar Earth Edition: थार अर्थ एडिशन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एक 2.2-लीटर का चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 150PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कार 4-व्हील ड्राइव (4X4) ऑप्शन के साथ आती है।
इंजन 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल 2.2-लीटर डीजल
– पावर 152 पीएस 132 पीएस
– टॉर्क 300 एनएम 300 एनएम
– गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी
– 6-स्पीड एटी 6-स्पीड एटी
– ड्राइव ऑप्शन 4X4 4X4
फीचर्स
Mahindra Thar Earth Edition: थार स्पेशल एडिशन में LX वैरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। थार अर्थ एडिशन में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।