• Sun. Oct 19th, 2025

पुलिस ने किया लगभग 10 हजार रुपये जब्त,जाने क्यों?

Share

आरोपियों से 10090/- रुपये जप्त कर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिशेध अधि०2022 के तहत कि गई वैधानिक कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जुआ,सट्टा,अवैध शराब,अवैध कारोबारियों  के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को  कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् कार्यवाही कि जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना मगरलोड को मोबाईल मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम चुचरूंपुर गौठान के पीछे कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसे से
हार जीत का दांव लगाकर काट पती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम चुचरूंगपुर गौठान के पीछे जाकर
घेराबंदी कर काट पत्ती नामक जआ खेलते 05 आरोपियान पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 10090/- रुपये नगदी रकम,ताश 52 पत्ती जप्त किया जाकर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आरोपीगण-:
01 राम सोनवानी पिता स्व० धनीराम सोनवानी उम्र 34 वर्ष साकिन चुचरंगपुर
02. कृष्ण साहू
पिता हुलास साहू उम्र 27 वर्ष साकिन चुचरूंगपुर
03. विशाल कोसले पिता बोहरिक कोसले उम्र 47 वर्ष साकिन मगरलोड
04. उज्जवल निषाद पिता साधु राम निषाद उम्र 35 वर्ष साकिन मगरलोड
05. रेमन सिन्हा पिता प्रदीप सिन्हा उम्र 38 वर्ष साकिन मगरलोड, थाना मगरलोड,जिला-धमतरी (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, सउनि. धनीराम नेताम,प्रआर.गोपाल कोसरे,आर.किशन सोनकर,कीर्तन सोनकर,  भीमसेन साहू,गोविन्दा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *