• Mon. Dec 23rd, 2024

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ को मिली जान से मारने की धमकी।

Spread the love

जिले के चिकित्सक पर अज्ञात लोगो द्वारा गाड़ी रोक कर धमकाने की कोसिस किया गया जिससे चिकित्सक घबराए हुए है।

धमतरी – जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है आये दिन छोटी- बड़ी घटना सामने आ रहे है वहीं एक जिला अस्पताल के चिकित्सक को जान से मारने की धमकी व उनके वाहन को ठोकर मारने का मामला सामने आया है एक तरफ तो चिकित्सक को दुनियां के लोगो ने भगवान कहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ आसामाजिक तत्व के लोग हैवान बनकर वही चिकित्सको को आघात पहुंचाने का प्रयास कर रहे है ऐसे में भला कौन सुरक्षित महसूस करेगा ये बड़ा सवाल बनके रह गया है बता दें कि जिला अस्पताल धमतरी में पदस्थ वरिष्ठ चर्मरोग एवं मेडिकल आफिसर प्रभारी व जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी एवं अध्यक्ष,राष्ट्रीय मानव अधिकार न्याय आयोग छ०ग० डॉ एस. मधुप बीते रविवार 4 फरवरी को शाम लगभग 6.30 बजे अपने चार पहिया वाहन से धमतरी से दुर्ग जा रहा था तभी ग्राम-मुजगहन (लोहरसीं मोड़ के पास) पहुंचा तभी दो मोटर सायकल में सवार तीन-चार अज्ञात व्यक्ति अपने मुँह को कपड़े बांधे वरिष्ठ चिकित्सक की वाहन को ठोकर मारकर रोक दिया व चिकित्सक के साथ अभ्रदता करते हुए अपशब्द बोला वही इस घटना से उनका परिवार डरा सहमा हुआ है बतादे की डॉक्टर मधुप विगत 5 वर्षों से जिला अस्पताल धमतरीं में अपनी सेवाएं दे रहे है इस प्रकार के घटना को शीघ्र ही संज्ञान नही लिया गया तो कल किसी और चिकित्सक या नागरिकों के साथ हो सकता है बहरहाल चिकित्सक ने अर्जुनी थाने में इसकी शिकायत की है तो वही अज्ञातके खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।पुलिस आगे की कार्यवाही लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *