National Voters Day: राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, मतदाताओं को किया सम्मानित, मतदान का महत्व बताते हुए दिलाई शपथ
महासमुंद।National Voters Day: महासमुंद जिले में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज सादगी पूर्ण मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जहां कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई वहीं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। जिला निर्वाचन महासमुंद के तत्वाधान में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला पंचायत के सभागार में सादगी रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रभात मलिक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसपी राजेश कुकरेजा, डी एफ ओ पंकज राजपूत ने मतदान के महत्व को बताते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
नए मतदाता को दिए ईपीक कार्ड
जिले में मतदान जागरूकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वालें 5 बी एल ओ को 5-5 हजार रुपये का चेक एवं एक नोडल अधिकारी को 7 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने प्रतीकात्मक तौर पर 5 नए मतदाताओं को ईपीक कार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। जहां नए मतदाता ईपीक कार्ड पाकर गर्व महशूस कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम के आयोजक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इसी उद्धेश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।