NEET UG Registration 2024 जुटे हैं नीट यूजी की तैयारी में तो जानिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, कैसे भर पाएंगे फॉर्म
NEET UG Registration 2024: नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को होने जा रहा है। जिसे लेकर कैंडिडेट्स जोरो-शोरो से तैयारियां कर रहें है। लेकिन स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन डेट का इंतजार कर रहें है। नीट यूजी के लिए कैंडिडेट्स बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।
मार्च में शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन
NEET UG Registration 2024: मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक मार्च में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, लेकिन एग्जाम की डेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
एक महीने तक आवेदन करने का मिलेगा समय
NEET UG Registration 2024: रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करीब एक महीने तक चलने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को करीब एक महीने का समय दिया जाएगा फॉर्म भरने के लिए। इसके बाद सुधार विंडो खुलेगी, जिससे उम्मीदवारों को अपने द्वारा दी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की हुई गलती को सुधरवा सकते है।
ऐसे होगा आवेदन
NEET UG Registration 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीट यूजी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और नाम, संपर्क जानकारी और ईमेल पता जैसे आवश्यक विवरण प्रदान करके एक अकाउंट बनाएं। अब जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और NEET 2024 आवेदन पत्र भरें। उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सफल भुगतान के बाद, पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और प्रिंट करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण की एक प्रति अपने पास रखें।