Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या जानें वालों को बड़ी खुशखबरी, 70 फीसदी कम कीमत में मिलेगी फ्लाइट की टिकट
नई दिल्ली। Ayodhya Ram Mandir आज पूरा देश दिवाली मना रहा है। क्योंकि आज अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। पीएम मोदी ने आज रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया। जिसके बाद पूरे देश राममय हो गया है। अब हर कोई राममंदिर की दर्शन करना चाहते हैं। अगर आप भी फ्लाइट से अयोध्या जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
दरअसल, आप फ्लाइट से अयोध्या जाते हैं तो टिकट की बुकिंग पर आपको 70 फीसदी कम कीमत में एयर टिकट मिल जाएगी। साथ ही, अयोध्या पहुंचने के बाद आपको न ही एयरपोर्ट पर जद्दोजहद करनी पड़ेगी और ना ही भगवान राम के दर्शन में कोई विलंब होगा। लेकिन सुविधा दस दिन बाद लागू होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में अयोध्या जाने वाली लगभग सभी फ्लाइटों की कीमतें कई गुना ऊपर जा चुकी हैं। आज की बात करें तो 23 जनवरी को अयोध्या जाने वाली ज्यादातर फ्लाइट की कीमत दस से 15 हजार रुपये के बीच है।