New Intelligence Chief CG : 1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार को नया इंटेलिजेंस चीफ नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने इससे जुड़ा
रायपुर : New Intelligence Chief CG : 1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1998 बैच के आईपीएस अमित कुमार को नया इंटेलिजेंस चीफ नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि, आईपीएस अमित कुमार पिछले महीने ही सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे हैं। अमित कुमार सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर थे। उन्हें कुछ महीने पहले सीबीआई में एंटी करप्शन विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं देर रात जारी हुए आदेश में खुफिया चीफ आनंद कुमार की पोस्टिंग का कोई उल्लेख नहीं है। इस बारे में लिखा है, उनका अलग से आदेश निकाला जाएगा।