• Sat. Oct 18th, 2025

CG Corona Update: जिले में कोरोना ने दी दस्तक, 1 ही परिवार के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share

CG Corona Update: जिले में कोरोना ने दी दस्तक, 1 ही परिवार के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

सूरजपुर। CG Corona Update:  एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। ठंड के बीच भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में कोरोना के नए मामले अब तेजी से बढ़ते जा रहे है। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है। वहीं इस बीच कोरोना ने एक ही परिवार के दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, सूरजपुर जिले में 1 ही परिवार के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसने आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बता दें कि ये दोनों मरीजों में मामूली सर्दी और खांसी के लक्षण दिखे थे। जिसके बाद जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसकी पुष्टि CMHO ने की। दोनों मरीजों को होम आइसोलेट किया गया। दोनों मरीजों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।  इन दो नए मरीजों के मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बर्तने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *