• Mon. Oct 20th, 2025

दीपावली तक अस्थायी दुकानों की अनुमति की मांग को लेकर इंदिरा मार्केट व्यवसायियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

इंदिरा मार्केट स्थित दुर्ग के कपड़ा लाइन (चप्पल लाइन) के व्यवसायियों ने आगामी दशहरा एवं दीपावली त्योहारों तक अस्थायी रूप से दुकानें लगाने की अनुमति मांगते हुए आज एक ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।

दुर्ग/ इंदिरा मार्केट स्थित हुर्ग के कपड़ा लाइन (चप्पल लाइन) के व्यवसायियों ने आगामी दशहरा एवं दीपावली त्योहारों तक अस्थायी रूप से दुकानें लगाने की अनुमति मांगते हुए आज एक ज्ञापन कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। इस मांग का समर्थन करते हुए स्थानीय संगठन रज़ा युनिटी फाउंडेशन दुर्ग ने भी अपनी आवाज बुलंद की।

ज्ञापन में कहा गया है कि इस इलाके में लगभग 40 वर्षों से कपड़ा व्यवसाय चलता आ रहा था, लेकिन कुछ महीने पहले नगर निगम द्वारा इन दुकानों को हटा दिया गया। इस कारण सैकड़ों परिवारों की आजीविका पर संकट आ गया है। इनमें से अधिकांश व्यवसायी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं और अपना जीवन-यापन इसी व्यवसाय पर निर्भर हैं।

रज़ा युनिटी फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कहा, “नगर निगम द्वारा दुकानें हटाए जाने से पहले ये सभी व्यवसायी नियमित रूप से सभी प्रकार के करों का भुगतान करते थे। त्योहारी सीजन उनके लिए आय का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। दशहरा और दीपावली तक अस्थायी अनुमति मिलने से वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे।”

व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें केवल त्योहारी सीजन तक की अस्थायी अनुमति चाहिए, ताकि वे आर्थिक रूप से सहारा पा सकें और जनता को भी त्योहारी खरीदारी का सुविधाजनक विकल्प मिल सके।

उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए त्योहारों तक दुकानें लगाने की अनुमति प्रदान करे और इसके लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे।इसमें मुख्य रूप से आसिफ भाई खोखर
,अशरफ भाई एडवोकेट,सरफराज़ भाई,अमान भिंडसरा ,कलीम भाई,रज़ा भाई शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *