• Sun. Oct 19th, 2025

रज़ा युनिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेगा मेडिकल केम्प सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

Share

*सुरजपुर ब्लाक सदस्य दिलेर अंसारी ने कहा रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेगा मेडिकल कैंप सफलतापूर्वक संपन्न*

अंबिकापुर/रजा यूनिटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित मेगा मेडिकल कैंप सरगुजा संभाग के पांच जिलों के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल साबित हुई। यह कैंप 7 सितंबर 2025 को इंदिरा वाटिका, अंबिकापुर में आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय चिकित्सकों के अलावा रायपुर, महाराष्ट्र के नागपुर और अन्य जिलों से आए डॉक्टरों ने भाग लिया।

कैंप में सरगुजा संभाग के पांच जिलों की सभी कमेटियों को जोड़ने का प्रयास किया गया, जिसे काफी सफल माना जा रहा है। रजा यूनिटी फाउंडेशन के सुरजपुर ब्लाक सदस्य अंसारी ने बताया कि पांचों जिलों के अध्यक्ष, सचिवों के नाम, नंबर और पते और पर्ची बांटकर व शोसल मीडिया में एकत्रित कर प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे इस आयोजन में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हुई। उन्होंने कहा, “यह कैंप स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाने का एक सफल उदाहरण रहा। विभिन्न जिलों से आए डॉक्टरों का स्वागत करके हमने एकता और सहयोग की भावना को मजबूत किया।”

कैंप में अंबिकापुर के अलावा रायपुर और नागपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और आवश्यक चिकित्सा सलाह प्रदान की। आयोजन में बड़ी संख्या में सरगुजा संभाग व स्थानीय निवासियों ने भाग लिया, और डॉक्टरों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह कैंप स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों तक मुफ्त चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

रजा यूनिटी फाउंडेशन सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो समुदाय की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *