रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा भानुप्रतापपुर जिला कांकेर में एसडीएम कार्यालय में हाफ़िज़ महमूद साहब कि सरपरस्ती में उदयपुर फाइल्स फिल्म पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

भानुप्रतापपुर/रजा यूनिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में हाफिज महमूद साहब के नेतृत्व में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर में माननीय एसडीएम महोदय के माध्यम से भारत के माननीय राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से “उदयपुर फाइल्स” फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है।
रजा यूनिटी फाउंडेशन ने इस फिल्म के संबंध में अपनी आपत्तियां दर्ज करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द और एकता के लिए संभावित रूप से हानिकारक बताया है। फाउंडेशन का कहना है कि इस तरह की सामग्री समाज में तनाव और विभाजन पैदा कर सकती है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है।
हाफिज महमूद साहब ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज में शांति और एकता को बढ़ावा देना है। हम प्रशासन और सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस फिल्म पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, ताकि सामाजिक सद्भाव बना रहे।”
रजा यूनिटी फाउंडेशन ने इस अवसर पर प्रशासन का सहयोग करने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई।