यह जानकारी रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी.
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के तहत, सरकार ने महिलाओं के लिए 1/- रुपये प्रति पैड की दर से जन औषधि सुविधा सेनेटरी नैपकिन की शुरुआत की है, ताकि किफायती दरों पर मासिक धर्म स्वास्थ्य सेवाओं की आसान उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. ये पैड देशभर में खोले गए 10 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्रों के जरिए बेचे जा रहे हैं. शुरूआत के बाद से 30 नवंबर 2023 तक, जन औषधि केंद्रों पर 47.87 करोड़ से अधिक जन औषधि सुविधा सेनेटरी पैड बेचे गए हैं.
सुविधा सेनेटरी पैड 1/- रुपये प्रति पैड की अत्यधिक रियायती दर पर 10000 से अधिक जन औषधि केंद्रों पर बेचे जा रहे हैं. सुविधा सेनेटरी पैड बेहद किफायती हैं और पूरे देश में सभी जन औषधि केंद्रों पर 1/- रुपए प्रति पैड में उपलब्ध हैं.
ये पैड ऑक्सी-बायोडिग्रेडेबल हैं और अच्छी गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हैं. फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI), योजना की कार्यान्वयन एजेंसी महिलाओं के बीच स्वच्छ व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया और प्रचार के अन्य माध्यमों से इन सुविधा सेनेटरी पैड के लिए प्रचार और जागरूकता अभियान चला रही है. यह जानकारी रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी.
धमतरी न्यूज़
DHAMTARI NEWS